वल्लभनगर: प्रसिद्ध नारायणपुरा की गवरी का गाजे-बाजे के साथ हुआ विसर्जन, अंतिम दिन भावुक हुए गवरी के फेमस कलाकार
उदयपुर जिले के नारायणपुरा गांव की गवरी का गाजे बाजे के साथ समापन हुआ। गड़ावन-वलावन में हजारों की तादाद में भीड़ उमड़ने से गांव की गलियां भी छोटी पड़ गई। गवरी के समापन पर फेमस कलाकार रविवार शाम 6 बजे इतने भावुक हो गए की उनकी आंखों में आंसू बहने लगे गए। समापन कार्यक्रम में कलाकारों ने भावुक होक एक दूसरे को गले लगाकर विदाई दी।