अररिया: लहना रामपुर गांव में मटन खाने के दौरान युवक के गले में मटन की हड्डी फंस गई, बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर
Araria, Araria | Sep 21, 2025 अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के लहना रामपुर गांव में मटन खाने के दौरान मटन का हड्डी एक युवक के गले में फंसने से युवक की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में रविवार को शाम 5 बजे के करीब सदर अस्पताल अररिया लाया गया.