तमकुही राज: ई-केवाईसी न कराने वालों को झटका, तमकुहीराज में 83 हजार से ज्यादा लोगों को नहीं मिलेगा मुफ्त राशन
तमकुहीराज तहसील में ई-केवाईसी न कराने वाले 83,864 राशनकार्ड धारकों को सितंबर माह से मुफ्त राशन नहीं मिलेगा। खाद्य एवं रसद विभाग ने इन सभी लाभार्थियों के कार्ड ऑनलाइन सस्पेंड कर दिए हैं।तमकुहीराज तहसील के तीनों ब्लाक में ई-केवाईसी न कराने वालों की संख्या अलग-अलग है। जिसमें तमकुहीराज में 25,098, सेवरही में 28,722 और दुदही में 30,044 लाभार्थी शामिल है।