बोध गया: पच्छटी मोड़ से निरंजना पुल तक हाइवा और सड़कों पर अतिक्रमण से सड़क जाम की हो रही समस्या #jansamasya
बोधगया थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर पच्छटी मोड़ से निरंजना पुल तक सुबह 6 बजते हीं रात 10 बजे तक सड़क जाम की समस्या हो रही है।बोधगया में हमेशा पर्यटकों का आवागमन लगा रहता है।ऐसे में घंटों तक सड़क जाम की समस्या में पयर्टकों का बस फंसा रहता है।