तुलसीपुर: देवीपाटन शक्तिपीठ तुलसीपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां पाटश्वरी का पूजा-अर्चन किया और गौशाला में गौ सेवा की
रविवार सुबह 8:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरे के दूसरे दिन देवीपाटन शक्तिपीठ पर मंदिर में पूजा अर्चन करते हुए गौशाला पहुंचकर गौ सेवा किया। उन्होंने मंदिर परिसर का जायजा लेते हुए बच्चों का दुलार करते हुए उन्हें टाफी एवं चॉकलेट का भी वितरण किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा नवरात्रि मेले के सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि का भी निरीक्षण किया गया।