भितरवार: घाटमपुर के पास ई-रिक्शा ने बाइक को मारी टक्कर, करवा चौथ पर मायके से लौट रहा दंपत्ति घायल
घाटमपुर के पास ई रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल। डायल 112 की मदद से भितरवार सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया। नरेंद्र अपनी पत्नी सुमन को करवा चौथ के त्यौहार को लेकर उसे मायके से बाइक पर लेकर छीमक के पास स्थित सात नंबर फार्म स्थित अपने घर जा रहा था।