लूनकरनसर: महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 'सेंटिनल स्ट्राइक' अभ्यास में सेना ने दिखाया दमखम, तोपों की गर्जना से गूंजा थार
थार के तपते मरुस्थल में भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस और आधुनिक युद्धक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सप्त शक्ति कमान की ओर से बड़े पैमाने पर “सेंटिनल स्ट्राइक” नामक इंटीग्रेटेड फायरिंग अभ्यास आयोजित किया गया। तीन दिवसीय इस अभ्यास में मैकेनाइज्ड फोर्सेस, तोपखाने और हवाई हमलों का सटीक तालमेल देखने को मिला।