झांसी जनपद में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 का शुक्रवार को सीकेसी अकादमी में विधिवत समापन हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस, प्रशासन और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने शिरकत की। समारोह के दौरान एसएसपी ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक।