नवाबगंज: देवा में ट्रैक्टर-बस की भिड़ंत, कुतलूपुर पुल के पास हादसे में दो घायल, बस फरार, इलाज जारी
बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र में कुतलूपुर गांव के पास एक रोडवेज बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो युवक घायल हो गए।हादसे के बाद ट्रैक्टर को टक्कर मारने वाली रोडवेज बस मौके से फरार हो गई। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा में भर्ती कराया।