अशोकनगर के देहात थाना क्षेत्र के डंगाई गांव में एक महिला के साथ उसके पति ने मारपीट की है। घटना रविवार सुबह की है, जिसका वीडियो सोमवार रात सामने आया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पति देवेंद्र यादव ने 34 वर्षीय पत्नी राजकुमारी को लकड़ी की बल्ली से पीटा। मारपीट के दौरान महिला जमीन पर गिर गई पति फिर भी पीटता रहा।