गोला का मंदिर थाने के नजदीक स्पाइस एंड हांडी रेस्टोरेंट में 8 दिन के भीतर दूसरी चोरी हो गई।खास बात यह है कि पहली चोरी की ही एफआईआर पुलिस ने अब तक नहीं लिखी है। जबकि पुलिस को कई बार आवेदन दिए गए। बुधवार को सुबह आठ बजे फिर यहां रेस्टोरेंट के ताले टूटे मिले हैं।आठ दिन के भीतर फिर एक बार चोरी से पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।