गोरमी: नाले की सफाई न होने से खेतों तक नहीं पहुंच रहा पानी
Gormi, Bhind | Dec 21, 2025 मामला गौरमी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 12 चंबल नहर परियोजना का है, जहां लहरों से खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए नालों का निर्माण कराया गया, पर इन नालो की सफाई किसी भी प्रकार से नहीं कराई गई जिस कारण से आज खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है,अन्नदाता की फैसले चौपट होती जा रही है, हीरापुरा हेड और गोरमी से नगर से होकर दो नहरे निकलती है जो सच्चाई का मुख्य साधन हे