जिले के माडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी बंधौरा निवासी कमलेश प्रसाद बसोर पिता जगजीत बसोर ग्राम करथूआ लाल ने मजदूरी का भुगतान कराए जाने के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंच न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित ने आवेदन में बताया है कि प्रार्थी विगत कई वर्षों से वाहन ड्राइवर का कार्य करता चला रहा है जो 18 चक्का वाहन सुलियरी से सरई तक कोयला ढुलाई का काम करता था