चैनपुर: चैनपुर में ख्रीस्त राजा पर्व पर ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई
Chainpur, Gumla | Nov 24, 2024 चैनपुर नगर में ख्रीस्त राजा पर्व पर रविवार को ख्रीस्त राजा की जय हे ख्रीस्त तेरा राज आवे इन जयकारों के साथ ख्रीस्त राजा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में कैथोलिक समुदाय के लोग शामिल हुए। शोभा यात्रा में आगे आगे पवित्र संक्रमेंत लेकर बच्चे चल रहे थे बीच में भजन गाते मंडली के साथ लोग उनके पीछे छोटे-छोटे बच्चियां परी बनकर पुष्पवर्षा