बमोरी: बिशनवाड़ा गांव में घर बनाने का सामान पटकने पर पड़ोसी ने महिला के साथ की मारपीट
Bamori, Guna | Sep 16, 2025 बिशनवाड़ा गांव में मकान बनाने का सामान बाहर पटकने को लेकर पड़ोसी ने रंजिशपूर्वक महिला के साथ मारपीट की है l जिसमें फरियादया रामवती बाई ने पुलिस को बताया कि बीते रोज शाम 4: बात होगी पड़ोसी राधेश्याम ने मेरे घर के बाहर रखे हुए सामान के पीछे मुझे मां बहन की गालियां देकर पत्थर हाथ में लेकर मेरे मार दी जिससे चोट लग गई l 16 सितंबर शाम 5 बजे मिली जानकारी के l