करतला: सनकी युवक ने सर पर किया लट्ठ प्रहार, चार माह बाद बिगड़ी तबियत के ईलाज के दौरान हुई मौत
Kartala, Korba | Sep 15, 2025 करतला थानांतर्गत ग्राम चोरभट्टी में अर्जुन सिंह राठिया 38 वर्ष निवास करता था। वह खेती किसानी का काम कर पत्नी टेनकुंवर व तीन बच्चों का पालन पोषण करता था। गांव के एक्शन की युवक ने उसे पर लाठी से हमला कर दिया था जिसके कारण अर्जुन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था