बबेरू: हरदौली गांव में रोटी बैंक सोसाइटी की टीम और पूर्व प्रधान द्वारा कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण किया गया
Baberu, Banda | Dec 21, 2025 बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत हरदौली गांव मे आज 21 दिसंबर दिन रविवार समय करीब 4 बजे बांदा रोटी बैंक सोसायटी के द्वारा एवं पूर्व प्रधान शादाब अहमद के द्वारा वृद्ध असहाय लोगों को कंबल वितरण व रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारी के द्वारा गर्म, कपड़े जूते चप्पलो का वितरण किया गया, जिसमे वृद्ध असहाय लोगो के चेहरे खिल उठे।