बस्तर ब्लॉक के ग्राम सिवनी में टेनिस बाल प्रतियोगिता का शुभारंभ HPL सीज़न 03 टेनिस बाल प्रतियोगिता भानपुरी ग्राम सिवनी (हिरलाभाटा) में रविवार से शुरू हो गई है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 33,000 रुपये और दूसरा पुरस्कार 15,000 रुपये रखा गया है। l