उचाना: जींद जिले के खरक पांडवा निवासी दो युवकों से विदेश भेजने के नाम पर ₹4 लाख की ठगी
Uchana, Jind | Nov 29, 2025 बुडायन निवासी देवेंद्र ने पुलिस एफआईआर में बताया कि उनके गांव का विकास लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। उनके जानकार गांव खरक पांडवा निवासी खुशीराम विदेश जाने के इच्छुक थे। उन्होंने विकास से खुशीराम को विदेश भेजने के लिए संपर्क साधा। सब कुछ तय होने के बाद खुशीराम के दस्तावेज व चार लाख रुपये की राशि तीन फरवरी से पांच मार्च तक दिए गए।