भोपालगढ़: पालड़ी-नागलवास सीमा पर बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत, हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं
थाना क्षेत्र के नागलवास गांव के पास पालड़ी-नागलवास सीमा पर एक निजी बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई।बस भोपालगढ़ से चाड़ी की ओर जा रही थी।इस हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,हालांकि कोई जनहानि नही हुई।हादसे में बस में सवार 1-2यात्रियों को मामूली चोटें आईं।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बस और ट्रैक्टर दोनों पालड़ी से रातड़ी की ओर जा रहे थे।