घरघोड़ा: धान खरीदी अंतिम दौर में तेज़ रफ्तार, कलेक्टर के कड़े निर्देशों से व्यवस्था मजबूत, किसान और समिति प्रबंधक खुश
रायगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी पारदर्शिता और सख्ती के साथ आगे बढ़ रही है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के स्पष्ट फैसलों से अव्यवस्था पर लगाम लगी है, जिससे किसानों और समिति प्रबंधकों दोनों में भरोसा और उत्साह का माहौल है।