ओखलकांडा: सेवा पखवाङा के अंतर्गत पतलोट बाजार में चलाया गया स्वच्छता अभियान, साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया
सेवा पखवाङा के अन्तर्गत मंडल महामंत्री ओखलकांडा निर्मल मटियाली के नेतृत्व में पतलोट बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान पूरे पतलोट बाजार की साफ सफाई की गई और रास्तो की झाड़ियों को काटा गया। इसके साथ ही एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।