जयपुर: जासूसी के मसले पर अशोक गहलोत ने कहा- यह बहुत गंभीर मामला है
Jaipur, Jaipur | Sep 14, 2025 15 सितंबर कि रविवार दोपहर 2:30 बजे अशोक गहलोत ने कहा जूली साहब अगर गए भी हैं राज्यपाल के पास में आप लोगों को बता दूं कैमरा एक्स्ट्रा लगा दिए और उसका जो कंट्रोल सिस्टम है वह स्पीकर ने अपने चैंबर में रखा है। खाली वह खुद देख सकते हैं या उनका प्राइवेट सेक्रेटरी देख सकता है ।यह तो बहुत बड़ा क्राइम किया गया है इसकु तो जांच होनी चाहिए ।