बरकट्ठा: एमएस बरकट्ठा में संकुल स्तरीय बैठक आयोजित, शिक्षक आधारित आंकलन, शिक्षण योजना आदि पर चर्चा
संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन, शिक्षक आधारित आंकलन, शिक्षण योजना व अन्य पर चर्चा बरकट्ठा:- प्रखंड अंतर्गत संकुल मध्य विद्यालय बरकट्ठा तथा कन्या मध्य विद्यालय बरकट्ठा का संयुक्त संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन मध्य विद्यालय बरकट्ठा में शुक्रवार दोपहर को किया गया। बैठक की अध्यक्षता संकुल साधन सेवी रामकृष्ण पांडेय ने की। इस निमित संकुल अंतर्गत जो श