जानकारी गुरुवार शाम 5 बजे मिली जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने कस्बानोनेरा, तिलगवां और मानपुर में एनिकट निर्माण के लिए भूमि आवंटित की है। यह भूमि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2024-25 के तहत स्वीकृत फव्वारा पद्धति पर आधारित सिंचाई परियोजना के लिए है। तिलगवां में जल उपभोक्ता संगम भवन और सोलर सिस्टम के लिए 3 बीघा भूमि आवंटित की गई है।