सासाराम: नवरत्न बाजार में डॉ. सचिन कुमार ने नुक्कड़ सभा में बेहतर विधायक चुनने की अपील की, विकास, रोजगार और भाईचारे पर दिया जोर
Sasaram, Rohtas | Sep 15, 2025 नवरत्न बाजार में डॉ. सचिन कुमार की नुक्कड़ सभा बेहतर विधायक चुनने की अपील, विकास–रोज़गार और भाईचारे पर दिया जोर । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को दोपहर 12:00 बजे करीब जिला मुख्यालय सासाराम के नवरत्न बाजार में भाजपा नेता सह वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सचिन कुमार सिंह की अगुवाई में नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।