हाटपिपल्या: घटिया ग्यासुर में अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसल हुई खराब, विधायक मनोज चौधरी ने किया निरीक्षण
खराब हुई सोयाबीन फसल का निरीक्षण करने क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी हाटपिपल्या विधानसभा के घटिया गयासुर पहुंचे जहां उन्होंने खेतों में जाकर फसल का निरीक्षण कर मौके से संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर अवगत कराया,साथ ही क्रॉप कटिंग कराकर सूची ग्राम पंचायत पर चश्मा करने के निर्देश दिए !