पिपरा: छठ घाटों की सफाई और सुंदरीकरण पर ज़ोर, समाजसेवी पिंटू सिंह ने बभंडी पंचायत के सात घाटों की सफाई कराई
Pipra, Palamu | Oct 25, 2025 लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर है। इस दौरान पिपरा प्रखंड क्षेत्र के बभंडी पंचायत के समाजसेवी पिंटू सिंह ने पंचायत अंतर्गत सोनबे , सोनबे मंदिर, धवतर, बभंडी, बभंडी पिपरतर,तरवन कला,गहोरा गांव स्थित बतरे नदी छठ घाट की सफाई शनिवार के सुबह 9 बजे जेसीबी मशीन लगाकर समर्थकों के साथ किया। इस दौरान छठ घाट पर पसरी गन्दगी को जेसीबी मशीन से कराई गई।