सोनबरसा: कासनगर पुलिस ने 15 लीटर देशी शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, कानूनी कार्रवाई कर भेजा जेल
काशनगर थाना द्वारा प्रकाश सादा, पे० तिलक सादा, सा0-भस्ति बिन्द टोली, थाना काशनगर, जिला सहरसा को एक साइकिल पर 15 ली0 देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिस संबंध में काशनगर थाना काण्ड संख्या-70/2025 धारा-30 (ए) बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत दर्ज कर भेजा जेल।।