रायपुर पुलिस ने गरवाड़ा के समीप से गागरिन जल परियोजना की पाइप लाइन से पाइप चोरी के मामले गिरफ्तार 3 आरोपियों को शनिवार को दोपहर 3 बजे पिड़ावा कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि गागरिन जल योजना के हेमंत बैरवा ने 2 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।