टिकारी: मंझार डैम के पास अवैध बालू खनन में लगे 2 ट्रैक्टर जब्त, मोरहर नदी घाट पर छापामारी
Tikari, Gaya | Nov 22, 2025 मंझार डैम के निकट अवैध बालू लदे 2 ट्रेक्टर को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार सुबह 4 बजे जब्त किया। जिसके चालक पुलिस वाहन को देखकर ट्रेक्टर को नदी तट पर चालु छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों लोडेड ट्रेक्टर को परैया थाना लाया। SHO सुनीता कुमारी ने बताया की अवैध खनन को लेकर FIR दर्ज कर मालिक व चालक की पहचान के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी।