जांजगीर चांपा जिले के बलौदा विकास खंड के कोसमंदा गांव में युवकों के द्वारा गांव के कई जगहों की साफ सफाई किया जा रहा है. युवकों की गांव में खूब तारीफ हो रही है। यहां सरपंच संजय रत्नाकर ने कहा कि गांव में कुछ युवकों के द्वारा कई जगहों की निःशुल्क साफ सफाई किया जा रहा है. युवकों ने सराहनीय कदम उठाया है. निश्चित ही युवकों की सहयोग से गांव का विकास होगा।