बरेली: ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में मां-बेटी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
भुता ब्लॉक के सहजनपुर गांव में मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर अंतिम संस्कार रोका। पुलिस के आश्वासन पर संस्कार हुआ, आरोपी की तलाश जारी है।