ग्राम बालेर में कचरा संग्रहण केंद्र में संचालित हो रहा स्कूल, विधायक ने कलेक्टर को शाला भवन निर्माण के लिए लिखा पत्र
मोहला मानपुर विधायक इंद्र शाह मंडावी आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहें। इस दौरान विधायक इंद्रशाह मंडावी ने ग्राम बालेर का भी दौरा किया है। स्कूल भवन अति जर्जर होने के कारण ग्राम बालेर में कचरा संग्रहण केंद्र में स्कूल संचालित किया जा रहा है। इस स्कूल में 19 बच्चे अध्ययनरत है। एक ही कमरे में पूरे कक्षा एवं सारे शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन हो रहा है