मऊरानीपुर: मऊरानीपुर पीसीएफ केंद्र में खाद की किल्लत से परेशान किसान, प्रशासन है मौन
मऊरानीपुर में खाद संकट गहराता जा रहा है।महीनों से खाद के लिए परेशान किसान अब हताश और गुस्से में हैं।मंगलवार की सुबह 11 बजे मऊरानीपुर पीसीएफ केंद्र की ताज़ा तस्वीरों ने प्रशासन की लापरवाही उजागर कर दी है। किसान रातभर लाइन में लगे रहते हैं, भूखे-प्यासे डेरा डालते हैं, लेकिन खाद की बोरी हाथ नहीं लगती।