शिवपुरी नगर: ठकुरपुरा स्थित आदिमजाति कल्याण विभाग सीनियर बॉयज छात्रावास में दो गुटों में विवाद, लात-घूंसों से हुई मारपीट,वीडियो वायरल
शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के ठकुरपुरा स्थित आदिमजाति कल्याण विभाग सीनियर बॉयज छात्रावास में गुरुवार रात छात्रों के दो गुटों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात जमकर लात-घूंसे चलने तक पहुंच गई। मोबाइल को लेकर शुरू हुए इस विवाद का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।