बिलारी: बिलारी थाना क्षेत्र में आयोजित की गई मॉक ड्रिल <nis:link nis:type=tag nis:id=mission nis:value=mission nis:enabled=true nis:link/> sindhur
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ड्रोन हमलों की आशंकाओं के बीच बिलारी फार्म हाउस पर एक वृहद मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में आपातकालीन स्थिति में नागरिकों को जागरूक और प्रशिक्षित किया गया।डॉ. हरीश चंद्र (एमओआईसी) ने बताया कि युद्धकाल में चिकित्सा सेवाएं बाधित हो सकती हैं, इसलिए हर नागरिक को प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान होना चाहिए।