बाराकोट: लोहाघाट, बाराकोट और गुमदेश में इगास यानी एकादशी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया
शनिवार को दोपहर दो बजे प. मदन कलौनी के साथ स्थानीय पशुपालक राम सिंह, दिवान सिंह आदि ने बताया कि एकादशी को मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बैलों की पूजा की जाती है और दिन भर बैलों को आराम करवाया जाता है। जिससे कि किसानों की खेती में उनके अमूल्य सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया जा सके। कुमाऊं और गढ़वाल जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में यह त्योहार एकादशी को मनाया जाता है।