धमतरी: गंगरेल बांध के दरवाजे खुलने की संभावना, तेज बारिश और पानी की अच्छी आवक को लेकर तटीय गांवों में मुनादी और अलर्ट
बरसात के हर सीजन में लोगो को गंगरेल बांध के सभी दरवाजों के खुलने का इंतजार रहता है हालांकि इस सीजन भी गंगरेल के सभी गेट खुले थे मगर उसे महज कुछ देर के लिए टेक्टिंग के लिए खोला गया था हालांकि अब भी गंगरेल बांध में पानी की अच्छी खासी आवक हो रही है जिससे बांध के दरवाजे खुलने और वहां से पानी छोड़ने की संभावनाएं बढ़ गई है।