आईजीपी महोदय दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग(IPS)के मार्गदर्शन एवं एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर साइबर सेल एवं थाना परपोडी पुलिस टीम की संयुक्त बड़ी कार्यवाही।थाना परपोडी में जुआ एक्ट के तहत 01 प्रकरण में 17 जुआडियों से नगदी रकम 1,26,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त ।