धरियावद के आर्यन पंवार इन दिनों विदेश में भी अपनी सुर्खियां बटोरकर धरियावद क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। जानकारी देते हुए आर्यन पंवार के पिताजी कपिल पंवार ने बताया कि आर्यन पंवार कुवैत U-16 के कप्तान बने है। धरियावद की हनुमान कॉलोनी के रहने वाले आर्यन ने यह उपलब्धि मात्र 14 साल की उम्र में हांसिल की है। साथ ही उन्होंने U-19 में भी जगह पक्की कर ली है।