कासगंज: नगला शेडू (NH 530B) पर अंडरपास की मांग को लेकर धरना दे रहे ग्रामीणों को पुलिस ने धरना स्थल से हटाया
ग्रामीणों का यह प्रदर्शन ग्राम पंचायत श्यामसर के नगला सेडू गांव के पास चल रहा था। NH 530B पर सोरों से लगभग 150 गांवों के संपर्क मार्ग को बंद किए जाने के विरोध में था। वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा जबरन धरने से हटाने के बाद ग्रामीणों ने जमकर नारेवाजी की। ओर इस कार्यवाई का विरोध किया। जानकारी गुरूवार रात 8 बजे मिली।