पूर्व सांसद बृजभूषणशरणसिंह के जन्मदिवस पर जब काफिला उनके पैतृक गांव विश्ननोहरपुर से नंदिनीनगरजाते समय रास्ते में उनके समर्थकों ने बृजभूषणशरणसिंह के ऊपर और काफिले पर जमकर पुष्प वर्षा की है,जिसका वीडियो बृहस्पतिवार सुबह 9बजे से सोशल मीडिया पर वायरल होरहा है,बृजभूषण शरण सिंह के काफिले में सैकड़ो गाड़ियां लगी हुई थी, समर्थक नेताजी जिंदाबाद के नारे लग रहे थे।