फतेहपुर जनपद के मलवा विकास खंड क्षेत्र के बिंदकी-चौडगरा मार्ग में अलीपुर गांव के समीप स्थित वाणी इंटरनेशनल एकेडमी में बुधवार को दिन में 3 बजे तीन दिवसीय स्पोर्ट मीट का समापन हुआ। 3 दिन चली प्रतियोगिता में ब्लू और रेड हाउस प्रथम स्थान पर रहे और शील्ड हासिल किया। दूसरे स्थान पर येलो हाउस रहा जबकि ग्रीन हाउस तीसरे स्थान पर रहा। बच्चों में उत्साह का माहौल रहा।