तिंवरी: करवड़ में दो छात्राओं के खाते से लाखों की ठगी, 1 लाख 26 हजार 350 रुपए उड़ाए, कुरियर वाला बनकर की ऑनलाइन धोखाधड़ी
करवड़ थाना क्षेत्र के आईआईटी में पढ़ने वाली छात्रा के साथ कुरियर भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने छात्रा और उसकी मित्र का अकाउंट एक वेबसाइट पर लिंक करवाया और दोनों के खाते से 1 लाख 26 हजार 350 रुपए उड़ा लिए।थाने में दी रिपोर्ट में ग्रीष्मा याता ने बताया कि वह आईआईटी हॉस्टल में रहती है।शनिवार शाम 6 बजे मिली जानकारी कि पुलिस जांच में जुटी।