सिडकुल थाना पुलिस ने आईएमसी चौक के पास से एक हिस्ट्रीसीटर को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम सोनू पाल है जो देहरादून के रायवाला का रहने वाला है। आरोपी स्मैक की तस्करी करने हरिद्वार आया था। जिसके कब्जे से 61.73 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया।