गोपालगंज: सिसई गांव में करेंट लगने से टॉवर ठीक करने गए टेक्निशियन की मौत, परिजनों में कोहराम
जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां मोबाइल टावर में आए फॉल्ट को ठीक करने गए एक टेक्निशीयन की करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।मृतक कि पहचान कुकुरभुक्का गांव निवासी बच्चा मिश्रा का बेटा बीरेंद्र मिश्रा के रूप में किया गया।रविवार को शाम 5:30 बजे परिजनों ने बताया कि बीरें