लसाडिया: लसाड़िया उपखंड क्षेत्र के आणनंदियो का गुड़ा में चारभुजा मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ
सलूम्बर जिले के कूण पंचायत के आणनंदियो का गुड़ा गांव में चारभुजा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। चारभुजा मंदिर की प्रतिष्ठा रामदाता धुणी बम्बोरा के महंत दत्तगिरी महाराज के सान्निध्य में शुभारंभ हुआ। प्रथम दिन गणपति स्थापना का आयोजन हुआ। इसके बाद में गांव की मुख्य नदी से भव्य कलश यात्रा शुरू हुई।