इटवा: बाणगंगा नदी में नहाने गए 4 बच्चों को ग्रामीणों ने बचाया, 1 की तलाश जारी: शोहरतगढ़ के इमलिया जनुबी गांव की घटना
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के इमलिया जनुबी गांव की रहने वाली अंजनी उम्र 16 वर्ष पिता राजेश गिरी सहित 5 बच्चे बाणगंगा नदी में नहाने गए थे नहाते हुए बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे 4 बच्चों को ग्रामीणों ने निकाल लिया लेकिन एक बच्ची अंजनी का अभी तक पता नहीं चला अंजनी कक्षा 9 की छात्रा थी देवनारायण इंटर कॉलेज बनरही में पड़ रही थी परिवार के लोगों का रो रो के बुरा हालहै