कटंगी: वरूड़ और सिरपुर के बंसोड़ समाज पर आर्थिक संकट, बांस की मांग लेकर वारासिवनी पहुंचे
विकासखंड कटंगी के अंतर्गत आने वाले ग्राम वरूड़ और सिरपुर में बांस से सामग्री बनाकर उसका कारोबार करने वाले बंसोड़ समाज के लोग इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इन लोगों को अब तक बांस का कोटा ही नहीं मिल पाया है, जिसके बिना पुश्तैनी कारोबार चलाना इनके लिए मुश्किल है। इतना ही नहीं इन लोगों को बाजार से भी बांस उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।